इस बार मियाँ नसीरुद्दीन ने यूँ सिर हिलाया कि सुकरात हों- 'हाँ, एक दूसरी पढ़ाई भी होती है। सुनिए, अगर बच्चे को भेजा मदरसे तो बच्चा न कच्ची में बैठा, न बैठा वह पक्की में न दूसरी में और जा बैठा तीसरी में- हम यह पूछेंगे कि उन तीन जमातों का क्या हुआ? क्या हुआ उन तीन किलासों का?' अपना खयाल था कि मियाँ नसीरुद्दीन नानबाई अपनी बात का निचोड़ भी निकालेंगे पर वह हमीं पर दागते रहे- 'आप ही बताइए- उन दो-तीन जमातों का हुआ क्या?'
make 5 questions of it.
Answers
इस बार मियाँ नसीरुद्दीन ने यूँ सिर हिलाया कि सुकरात हों- 'हाँ, एक दूसरी पढ़ाई भी होती है। सुनिए, अगर बच्चे को भेजा मदरसे तो बच्चा न कच्ची में बैठा, न बैठा वह पक्की में न दूसरी में और जा बैठा तीसरी में- हम यह पूछेंगे कि उन तीन जमातों का क्या हुआ? क्या हुआ उन तीन किलासों का?' अपना खयाल था कि मियाँ नसीरुद्दीन नानबाई अपनी बात का निचोड़ भी निकालेंगे पर वह हमीं पर दागते रहे- 'आप ही बताइए- उन दो-तीन जमातों का हुआ क्या?'
दिए गए इस गद्यांश पर आधारित पाँच प्रश्न इस प्रकार होंगे...
मियाँ नसीरुद्दीन ने किसकी तरह सिर हिलाया ?
मियाँ नसीरुद्दीन के अनुसार दूसरी पढ़ाई क्या होती है ?
मियाँ नसीरुद्दीन अपने नाम के आगे किसी उपनाम से प्रसिद्ध थे ?
मियाँ नसीरुद्दीन ने लेखिका से क्या सवाल पूछा ?
मियाँ नसीरुद्दीन का क्या धंधा था ?
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○