Social Sciences, asked by shaheensiddiqui8186, 1 year ago

इस बात का अन्लेख कहाँ मिलता है कि जम्बूदीप से अलग ‘द्वीपान्तर भारत’ का आविर्भाव हुआ?

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

bharat raja ki rajya lekhani

Answered by shishir303
0

जम्बूदीप से अलग ‘द्वीपान्तर भारत’ का आविर्भाव हुआ, इस बात का उल्लेख ‘अग्नि पुराण’ में मिलता है।

अग्नि पुराण में भारतवर्ष को जंबूद्वीप की संज्ञा दी गई है और समुद्र पार के भारतीय प्रदेशों को दीपांतर कहा गया है। इन दो भारत खंडों को मिलाकर भारतवर्ष कहा जाता था जो एक दूसरे से समुद्र द्वारा कटे हुए थे। जिसमें द्वीपांतर भारत के 9 द्वीप शामिल थे। इन नौ द्वीपों के नाम इस प्रकार थे इंद्रदीप, कसेरू, ताम्र वर्ण, गभस्तिमन, नागद्वीप, सौम्य, गंधर्व और वरुण।

इस प्रकार ये प्राचीन काल में एक बृहत्तर भारत की अवधारणा की पुष्टि करता था।

Similar questions