इस गीत की किन पंक्तियों को तुम अपने आसपास की ज़िंदगी में घटते हुए देख सकते हो?
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘साथी हाथ बढ़ाना’
Answers
Answered by
80
साथी हाथ बढ़ाना साहिर लुधियानवी द्वारा लिखा एक उत्साहवर्धक गीत है। यह गीत मेहनतकश लोगों को संबोधित किया गया है।साहिर लुधियानवी कहते हैं कि व्यक्ति को मिलजुल कर काम करना चाहिए। एक व्यक्ति काम करने से थक सकता है किंतु यदि मिलजुल कर काम किया जाए तो काम जल्दी हो जाता है और वह कठिन से कठिन कार्य को भी सरलता से कर सकता है। मनुष्य अपने परिश्रम के बल पर अपना भाग्य बदल सकता है।
उत्तर:-
इस गीत की निम्न पंक्तियों को हम अपने आसपास की जिंदगी में घटते हुए देख सकता है -
हम मेहनत वालों ने जब भी, मिलकर कदम बढ़ाया।
सागर ने रास्ता छोड़ा, परबत ने सीस झुकाया।
फ़ौलादी हैं सीने अपने, फ़ौलादी हैं बाँहें
हम चाहें तो चट्टानों में पैदा कर दें राहें।
साथी हाथ बढ़ाना ।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
उत्तर:-
इस गीत की निम्न पंक्तियों को हम अपने आसपास की जिंदगी में घटते हुए देख सकता है -
हम मेहनत वालों ने जब भी, मिलकर कदम बढ़ाया।
सागर ने रास्ता छोड़ा, परबत ने सीस झुकाया।
फ़ौलादी हैं सीने अपने, फ़ौलादी हैं बाँहें
हम चाहें तो चट्टानों में पैदा कर दें राहें।
साथी हाथ बढ़ाना ।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by
8
Answer:
is Geet ko kin pakshiyon ko tum apne Aas Paas ki Jindagi Mein Gaate hue dekh sakte ho Ham kam karte samay Humko acche kam kar se
Similar questions