इस गदूयांश का मूल विषय कया है
Answers
Answered by
9
Answer:
इस शब्द की रचना 'पाठ' मूल शब्द में 'अ' उपसर्ग और 'इत' प्रत्यय जोड़कर बना है। इसका शाब्दिक अर्थ है-'बिना पढ़ा हुआ। ' अर्थात गद्य या काव्य का ऐसा अंश जिसे पहले न पढ़ा गया हो। परीक्षा में अपठित गद्यांश और काव्यांश पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं।
Answered by
15
गद्यांश का मूलभाव अवश्य समझना चाहिए। यदि कुछ शब्दों के अर्थ अब भी समझ में नहीं आते हों, तो उनका अर्थ गद्यांश के प्रसंग में जानने का प्रयास करना चाहिए। अनुमानित अर्थ को गद्यांश के अर्थ से मिलाने का प्रयास करना चाहिए। गद्यांश में आए व्याकरण की दृष्टि से कुछ महत्त्वपूर्ण शब्दों को रेखांकित कर लेना चाहिए।
Similar questions