इस हुजूम में आगे-आगे चल रहे हैं, सालिम अली। अपने कधों पर सैलानियों की तरह अपने अंतहीन सफर की बोझ उठाए। लेकिन यह सफर पिछले तमाम सफरों से भिन्न
है। भीड़-भाड़ की जिदगी और तनाव के माहौल से सालिम अली यह आखिरी पलायन है। अब तो वे उस वन-पक्षी की तरह प्रकृति में विलीन विलीन हो रहे हैं , जो ज़िंदगी
को आखिरी गीत गाने के बाद मौत की गोद में जा बसा हो। कोई अपने जिस्म की हरारत और दिल की धड़कन देकर भी उसे लौटाना चाहे तो वह पक्षी अपने सपनो के गीत दोबारा
कैसे गा सकेगा ।
उपर्युक्त गद्यांश के आधार पर सही चयन कीजिए
(i)अंतहीन सफर का आशय है
(क) बहुत लम्बी यात्रा
(ख) मृत्यु के उपरांत
(ग) जगलों में भटक
(घ) हुजूम में आगे चलना
(ii)सालिम अली आखिरी पलायन कैसे था ?
(क) काम छोड़ रहे थे
(ख) अपना दफ्तर छोड़ के भाग रहे थे
(ग) विदेश जाकर बस रहे थे
(घ) मौत के आगोश में चले गए ।
(iii) सालिम किस वन पक्षी की तरह थे
(क) जो बंधनों में रह कर गीत गाता है।
(ख) जो पानी में खेलता है।
(ग) जो मुक्त प्रकृति में गीत गाता है।
(घ) जो आकाश में ऊंचा उड़ता है ।
(iv)प्रकृति से सालिम अली का संबंध कैसा था ?
(क) प्रकृति उनके लिए उपयोग की वस्तु थी
(ख) वे प्रकृति पर विजय पाना चाहते थे
(ग) वे प्रकृति का दोहन कर सफल होना चाहते थे
(घ) वे प्रकृति का आत्मीय हिस्सा बन कर रहते थे
(v) 'सपनों के गीत गाना' का तात्पर्य है
(क) अपना पसदीदा कार्य करना
(ख) नींद में गाने गाना
(ग) गाने में सपनों का वर्णन करना
(घ) झूठीं बाते करना
Answers
Answered by
25
1. ख 2. घ 3. ग 4. घ 5. क
Answered by
3
सलीम अली ने इसलिए काहा क्युंकी पाटा नहीं था
Similar questions
Biology,
8 months ago
Math,
8 months ago
Science,
8 months ago
English,
1 year ago
CBSE BOARD X,
1 year ago