Hindi, asked by Tanviadivale, 2 months ago

इसे हिमालया क्यों कहते हैं इसका वाक्य​

Answers

Answered by mraj67142
2

हिमालय भारत में स्थित एक पर्वतों की श्रंखला है जो कि एक बहुत ही विशाल है यह दो शब्दों से बना है हिना प्लस अलैहिम मतलब है बर्फ तथा आने में मतलब होता है घर या फिर पर्वत इसका अर्थ है बर्फ का इसलिए इसको हिमालय कहां जाता है

मुझे आशा है कि आपको यह आंसर समझ आया होगा समझ आया तो उसके लिए थैंक यू जरुर दें

Answered by tulsi3052007
0
जाड़े में अधिक ठंड पड़ने के कारण निचले पहाड़ों पर भी हिमपात होता है। बद्रीनाथ और केदारनाथ जैसे तीर्थ स्थान बहुत ऊंचाई पर हैं - वहां जाड़े में खूब बर्फ जम जाती है और वहां के रास्ते बंद हो जाते है। इस पर्वतमाला की ऊंचाइयां हिम से ढंकी रहने के कारण ही इसका नाम हिमालय पड़ा। (हिम+आलय=हिमालय) यानी हिम का घर।
Similar questions