Hindi, asked by akash21088, 1 year ago

इसे जगाओ कविता में सही झाड़ में सजग होने के महत्व का उल्लेख है अब आपने किसी उपयुक्त अनुभव का उल्लेख करके इसे सिद्ध कीजिए

Answers

Answered by mchatterjee
22

इसे जगाओ कविता भवानी प्रसाद मिश्र द्वारा लिखा गया है। इस कविता में एक आलसी लड़के का वर्णन किया गया है जो सुबह होने के बाद भी देर तक सोता है। इसलिए कवि चिड़ियों, सूरज, पवन, पंछी से उस आलसी बालक को जगाने की बात कर रहे हैं।


आलसी भरा जीवन जीवन में सबकुछ खत्म कर देता है। जो समय के साथ चलते हैं और समय के महत्त्व को समझते हैं। वह जीवन में कभी रोते नहीं है और जो लोग समय के विपरित चलते हैं वह सब कुछ देर से पाते हैं और हमेशा रोते हैं।



Answered by ferozpurwale
2

Answer:

इसे जगाओ कविता भवानी प्रसाद मिश्र द्वारा लिखा गया है। इस कविता में एक आलसी लड़के का वर्णन किया गया है जो सुबह होने के बाद भी देर तक सोता है। इसलिए कवि चिड़ियों, सूरज, पवन, पंछी से उस आलसी बालक को जगाने की बात कर रहे हैं।

आलसी भरा जीवन जीवन में सबकुछ खत्म कर देता है। जो समय के साथ चलते हैं और समय के महत्त्व को समझते हैं। वह जीवन में कभी रोते नहीं है और जो लोग समय के विपरित चलते हैं वह सब कुछ देर से पाते हैं और हमेशा रोते हैं।

Similar questions