'इसे जगाओ' कविता में सही क्षण में सजग होने के महत्व का उल्लेख है। अपने किसी उपयुक्त अनुभव का उल्लेख करके एसे सिद्ध कीजिये
Answers
Answered by
54
'इसे जगाओ' कविता से कवि मनुष्य को समय की कीमत के बारे मैं बताता है. हमें सब काम समय से करने चाहिए और आलस को छोड़ देना चाहिए. जो लोग आलसी होते है और हर काम के लिए बोलते है बाद मैं करेंगे या कल पे छोड़ देते है उनको जिन्दगी मैं कभी सफलता नहीं मिलती. हमें समय से अपने लक्ष्य को तय कर लेना चाहिए और उसके लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए. हमें सफलता पाने के लिए समय से सोना चाहिए और सुबह जल्दी जागना चाहिए, सेहत अच्छी सेहत के लिए हमें समय से भोजन करना चाहिए, जल्दी जागना चाहिए. अच्छे लोगों की संगत मैं रहना चाहिए झूठ बोलने वाले लोगों से दूर रहना चाहिए. हमें हमेशा आगे का सोचना चाहिए पीछे मुड़ के कभी नहीं देखना चाहिए. सपने देखना अच्छी बात लेकिन उनको पूरा करने क लिए हमें समय की पहचान करना जरूरी है, और आलस को छोड़ना है.
Similar questions