*इस कहानी को पूर्ण कीजिए......*
एक गाँव था । उस गाँव में पक्की सड़कें ,पक्के मकान , बिजली जैसी प्राथमिक सुविधाओं का अभाव था और गाँव के ज्यादातर लोग अनपढ़ थे । गाँव में पाठशाला तो थी परंतु लोगों में सोच के अभाव के कारण ज्यादातर बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते थे परंतु यह गाँव में उदित नाम का एक लड़का रहता था ...... Complete the story
Answers
Answer:
vo bahut samajdaar tha
कहानी
राम नगर का एक गाँव था| गाँव उस गाँव में पक्की सड़कें ,पक्के मकान , बिजली जैसी प्राथमिक सुविधाओं का अभाव था| गाँव में सभी अनपढ़ रह जाते थे| गाँव में पिछड़ी हुई सोच के कारण ज्यादातर लोग अनपढ़ थे| वह बच्चों की स्कूल नहीं भेजते थे| बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते थे| गाँव में पाठशाला तो थी पर लोग उन्हें पढ़ने नहीं भेजते थे|
गाँव में उदित नाम का एक लड़का रहता था , जो पढ़ा लिखा था| वह गाँव के स्कूल में शिक्षक था| उनसे देखा की यहाँ पर कोई भी बच्चे स्कूल में पढ़ने नहीं आते है| यह बात बहुत गलत शिक्षा ग्रहण करना सब के लिए अनिवार्य है|
उदित ने एक दिन सभी गाँव वालों को समझाया कि आप सभी अपने बच्चों को स्कूल भेजा करो| शिक्षा हमारे लिए बहुत जरूरी है| शिक्षित व्यक्ति जीवन में कुछ भी हासिल कर सकता है| आप सब को अपनी पुरानी सोच को बदलना होगा| नए विचरों के साथ आगे बढ़ना होगा| सभी लोग उसकी बातों से प्रभावित हुए सभी लोगों ने बच्चों को स्कूल भेजने का फैंसला लिया|