Hindi, asked by aruhi1998, 16 days ago

इस कहानी को ध्यान से पढ़कर नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर लिखिए ,
आर्यन स्कूल से लौटा तो उसने चुपके से अपने बैग से टिफिन निकाला। माँ के दिए हुए
दो परांठे उसमें वैसे ही रखे हुए थे। आज उन्होंने स्कूल की कैन्टीन में समोसे खाए थे। माँ
इन्हें देखेगी तो नाराज होगी। उन्हें अन्न की बर्बादी बिल्कुल भी पसंद नहीं थी। आर्यन ने
पराठों को अखबार में लपेटकर घर के बाहर फेंक दिया। तभी एक बच्चा कूड़ा बीनता हुआ
वहाँ आया। उसने वह पैकेट उठा लिया और इधर-उधर देखकर चुपके से उसे खाने लगा।
आर्यन ने यह देखा तो जोर से चिल्लाया” अरे! इतना गंदा खाना तुम कैसे खा सकते हो?
उनकी बात सुनकर माँ बाहर आ गयी और परांठा देखकर सब समझ गयी। बच्चे ने बताया
कि वह सारे दिन से भूखा है। आर्यन यह सुनकर बहुत दुखी हुआ। माँ ने उस बच्चे को रोटी
और सब्जी खाने को दी। वह बहुत जल्दी-जल्दी खा रहा था। उसे देखकर आर्यन को रोटी
की कीमत समझ में आ गयी।
प्रश्न-1. कहानी को कोई उचित शीर्षक दीजिए।
उ०
प्रश्न-2. क्या बाहर का खाना स्वास्थ्य के लिए अच्छा होताहै?
उ०
प्रश्न-3. क्या खाने को कूड़े की तरह फेंक देना चाहिए?
उ०
प्रश्न-4. क्या आपने कभी किसी भूखे व्यक्ति को खाना खिलाया है?​

Answers

Answered by prafullkumarx
2

Answer:

1) भोजन का महत्त्व

2) नही

3)नही

4) हाँ

Similar questions