इस कहानी में कई बार ऋण लेने की बात आपने पढ़ी। अनुमान लगाइए, किन-किन पारिवारिक परिस्थितियों में गाँव के लोगों को ऋण लेना पड़ता होगा और यह उन्हें कहाँ से मिलता होगा? बड़ों से बातचीत कर इस विषय में लिखिए।
Answers
इस कहानी में कई बार ऋण लेने की बात आपने पढ़ी। अनुमान लगाइए, किन-किन पारिवारिक परिस्थितियों में गाँव के लोगों को ऋण लेना पड़ता होगा और यह उन्हें कहाँ से मिलता होगा? बड़ों से बातचीत कर इस विषय में लिखिए।
उतर :
- गाँव के लोगों कई बार बहुत सारी मजबूरियों में ऋण लेना पड़ता होगा –
- फसलें किसी भी वजह से नष्ट हो जाने पर दूसरी फसल के लिए| |
- शादी-ब्याह के लिए |
- बच्चे के नामकरण संस्कार अथवा किसी अन्य समारोह के लिए| |
- मृत्यु भोज के लिए| |
- घर आदि बनवाने के लिए| |
- कभी -कभार किसी बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए| |
- पशु खरीदने के लिए|
यह ऋण उन्हें गाँव के जमीदारों व साहूकारों से मिलता होगा |
यदि आज के समय में तो गाँववासिओं को ऋण सहकारी समितियों व बैंको द्वारा भी मिल सकते है |
Answer:
गाँव के लोगों कई बार बहुत सारी मजबूरियों में ऋण लेना पड़ता होगा –
फसलें किसी भी वजह से नष्ट हो जाने पर दूसरी फसल के लिए| |
शादी-ब्याह के लिए |
बच्चे के नामकरण संस्कार अथवा किसी अन्य समारोह के लिए| |
मृत्यु भोज के लिए| |
घर आदि बनवाने के लिए| |
कभी -कभार किसी बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए| |
पशु खरीदने के लिए|
यह ऋण उन्हें गाँव के जमीदारों व साहूकारों से मिलता होगा |
यदि आज के समय में तो गाँववासिओं को ऋण सहकारी समितियों व बैंको द्वारा भी मिल सकते है