Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

इस कविता के अंत में कवि मां से चंद्रोदय दिखा देने की बात क्यों कर रहा है? चांद की उदित होने की कल्पना करो और अपनी कक्षा में बताओ।
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘मैं सबसे छोटी होऊँ’

Answers

Answered by nikitasingh79
18
‘मैं सबसे छोटी होऊं’ सुमित्रानंदन पंत द्वारा लिखी एक सुंदर कविता है। इस कविता में कवि ने एक छोटी सी बच्ची के अपनी मां के प्रति लगाव का सुंदर चित्रण किया है। बच्चों को उनका बचपन कितना अधिक प्रिय होता है सुंदर ढंग से बताया गया है। मां का प्यार ,मां का साथ, उसके आंचल की छांव को बच्चा नहीं छोड़ना चाहता है। वह जानता है कि उसके बड़े होने पर बचपन के साथ-साथ और भी बहुत कुछ छीन जाएगा, इसलिए हमेशा छोटा ही बना रहना चाहता है।

उत्तर :-
चंद्रोदय का दृश्य बहुत आकर्षक होता है इसलिए कभी ने चंद्रोदय दिखाने की बात कही है। चंद्रोदय से पूर्व चारों ओर अंधेरा होता है। आकाश में तारे टिमटिमा रहे होते हैं। आकाश में चंद्रमा का निकलना विशेषकर गर्मी में बहुत सुखदाई होता है। चांद के उदय होते ही चारों ओर स्वच्छ और उजली चांदनी फैल जाती है तथा सारा वातावरण अत्यंत सुहाना बन जाता है। तारों के मध्य चमकता चांद सबका मन मोह लेता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by pmd43638
6

Explanation:

नन्हेनन्हे बच्चे नादान और अबोध होते हैं उनके लिए उनकी मां सब कुछ होती है उन्हें लगता है कि उनकी मां संसार के सारे कार्य कर सकती है, इसलिए उन्हें आसमान के सूर्य चांद और सितारे मांगने में जरा भी हिचकिचाहट नहीं होती है

आशा करती हूं कि या उत्तर आपकी मदद करेगा।

♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️

Similar questions