Hindi, asked by jasssandhu2565, 11 months ago

इस कविता के आधार पर कालपी- युद्ध का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए।

Answers

Answered by SimmiSharma
0

Answer:

Where is picture. I can't give you answer.

Answered by Anonymous
2

प्रश्न :- इस कविता के आधार पर कालपी युद्ध का वर्णन कीजिए ।

नोट :- आपने यहां कविता का नाम स्पष्ट नहीं किया है ,

मेरे अनुसार कविता :- झांसी की रानी (सुभद्रा कुमारी चौहान)।

अतः नीचे मैंने कालपी युद्ध का वर्णन किया है क्योंकि यह एक ऐतिहासिक घटना है।

उत्तर :-

कालपी युद्ध का वर्णन निम्नलिखित है :-

(ऐतिहासिक पृषठभूमि)

• कालपी युद्ध एक ऐतिहासिक घटना है ।

• कालपी युद्ध सन् 1857 में हुआ था ।

• जिसका नेतृत्व ' झासी की रानी ' , रानी लक्ष्मीबाई ने किया था ।

• रानी लक्ष्मीबाई ने इस युद्ध के समय साहस, शौर्य , निडरता का उदाहरण दिया था ।

• रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेज़ो के खिलाफ यह युद्ध छेरा था ।

• अंत में वह वीरगति को प्राप्त हो गई थी। उनका यह सहादात भारत देश के लिए अत्यंत बहुमूल्य है , जो हम भारतवासी कभी नहीं भूल पाएंगे ।

• झांसी के युद्ध के पश्चात् रानी लक्ष्मीबाई , तात्या टोपे और नाना साहब के साथ कालपी की और रवाना हुई थी।

• 1857 का युद्ध में कालपी ( उत्तर प्रदेश) उन्होंने युद्ध को ज़ारी रखने का प्लान बनाया था ।

Similar questions