Hindi, asked by laxmigupta00827, 2 months ago

इस कविता का भावार्थ लिखिए।​

Attachments:

Answers

Answered by crankybirds30
3

Answer:

प्रस्तुत कविता ‘और भी दूँ’ के रचियता रामावतार त्यागी जी हैं। प्रस्तुत कविता में कवि की देश के प्रति असीम भक्ति भावना प्रकट हुई है।

कवि देश के लिए अपना सब-कुछ तन, मन और जीवन तक समर्पित करना चाहता है। कवि जीवन का गान, प्राण तथा रक्त का कण-कण देश को समर्पित करना चाहते हैं। कवि अपने जीवन के सुंदर स्वप्न सारी इच्छाएँ, आकांक्षाएँ, समस्याएँ, प्रश्न और आयु का कर एक क्षण मातृभूमि को अर्पित करना चाहते हैं। यहाँ तक कि कवि धरती के सुंदर फूल, उद्यान और नीड़ का तृण-तृण आदि भी देश को समर्पित करना चाहते हैं।

इस तरह कवि ईश्वरप्रदत्त सभी सांसारिक और प्राकृतिक वस्तुएँ देश को ही समर्पित करना चाहते हैं।

Similar questions