Hindi, asked by Ritasawashigmail, 6 months ago

इस कविता के माध्यम से पंछी क्या संदेश देना चाहते हैं​

Answers

Answered by Dushyantmalik41417
4

'मनुष्यता' कविता द्वारा कवि त्याग,बलिदान, मानवीय एकता, सहानुभूति, उदारता और करुणा का संदेश देना चाहता है। कवि चाहता है कि समस्त मनुष्य एक-दूसरे के साथ अपनत्व की अनुभूति करें। वह दीन-दुखियों, जरुरतमंदों के लिए सहानुभूति का भाव रखते हुए त्याग करने के लिए सहर्ष तैयार रहे।

PLEASE MARK ME BRILLANT........

Answered by Anonymous
4

इस कविता के माध्यम से कभी यह संदेश देना चाहते हैं कि स्वतंत्र रहकर ही अपने सपने में अरमान पूरे किए जा सकते हैं। परतंत्र रहकर हमारी इच्छाएं समाप्त हो जाती हैं; अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए दूसरों पर निर्भर होना पड़ता है। हमारा उन्नति व विकास नहीं हो पाता है। अतः, इस कविता के माध्यम से कवि ने स्वतंत्रता के महत्व को दर्शाया है।

☆ Mark as Brainliest please ☆

Similar questions