Hindi, asked by 9917014493, 8 months ago

इस कविता को परकर विश्वलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
नहीं, यह सबसे कठिन समय नहीं।
अभी भी दवा है चिजियों की चोच मे तिनका
और वह उड़ने की तैयारी में है।
अभी भी झरती हुई पत्ती थामने को
बैठा है हाथ एक
अभी भी भीड़ है स्टेशन पर
अभी भी एक रेलगाड़ी जाती है गंतव्य तक
जहाँ कोई कर रहा होगा प्रतीक्षा
अभी भी कहता है कोई किसी को
जल्दी आ जाओ कि अब
सूरज डूबने का वक्त हो गया
अभी कहा जाता है
उस कथा का आखिरी हिस्सा
जो बूढी नानी सुना रही सदियों से
दुनिया के तमाम बच्चों को
अभी आती है एक बस
अंतरिक्ष के पार की दुनिया से
लाएगी बचे हुए लोगों की खबरा नहीं,
यह सबसे कठिन समय नहीं।
अभी आती है एक बस
(क) यह कठिन समय नहीं है?' यह बताने के लिए कविता में कौन-कौन से तर्क प्रस्तुत किए गए हैं? स्पष्ट
कीजिए
(ख) चिड़िया चोंच में तिनका दबाकर उड़ने की तैयारी में क्यों है? वह तिनकों का क्या करती होगी?
लिखिए
(ग) कविता में कई बार 'अभी भी' का प्रयोग करके बातें रखी गई हैं, अभी भी का प्रयोग करते हुए तीन
वाक्य बनाइए और देखिए उनमें लगातार, निरंतर, बिना रुके चलनेवाले किसी कार्य का भाव निकल
रहा है या नहीं​

Answers

Answered by pdp27263
2

Answer:

alarm camera is not available for remote playback is unavailable right now because this video is not available on this app is my request for a collector adorn the walls of the day of the day of the day of the day of the day of the day of the day

Answered by jk8605332
0

the answer of this question is in attachment

Attachments:
Similar questions