Hindi, asked by shivakumarrapolu, 8 months ago

इस कविता का उचित शीर्षक क्या है​

Attachments:

Answers

Answered by nitinsaini1236
12

सूरज - एक वरदान

उत्तर ठीक है ??

Answered by franktheruler
0

कविता का उपयुक्त शीर्षक होगा :

सूरज एक वरदान।

  • इस कविता में कवि ने सूरज का महत्व बताया है।
  • कवि कहता है कि रोज सवेरे सूरज हमें जगाता है। सूरज की सुनहरी किरणों के साथ हमारी नींद खुलती है। सूर्य के उगने से चारों ओर लालिमा छा जाती है।
  • कवि हमें कहता है कि हमें सूरज के जीवन से सीख लेनी चाहिए । सूरज अपने आप को जलाकर हमें रोशनी देता है।
  • यदि सूर्य न हो तो क्या होगा ? हमारा जीवन तो अंधकार मय हो जाएगा। सारे काम काज ठप्प हो जाएंगे।
  • न किसान खेती बारी कर पाएंगे न किसी की दुकान खुलेगी। न हो हमें खाना मिलेगा। इसलिए हमे सूर्य का आभार मानना चाहिए।

#SPJ3

Similar questions