Hindi, asked by simmi383445, 4 months ago

इस कविता का उद्देश्य स्पष्ट कारणए।
'नई चेतना, नई स्फूर्ति-युत, तुझमें चिर विकास का है क्रम।' – इन पंक्तियों का अर्थ स्पष्ट
कीजिए।​

Answers

Answered by KAILASHDEWASI
0

Answer:

chemical substance is a form of matter having constant chemical composition and characteristic properties. Some references add that chemical substance cannot be separated into its constituent elements by physical separation methods, i.e., without breaking chemical bonds.

Answered by taniyamali144
0

Answer:

इन पंक्तियों का अर्थ है कि भारतवासी नवीन चेतना एवं स्फूर्ति से युक्त है। भारतवर्ष का विकास दीर्घकालीन है। परिवर्तशील व विकासशील होने के कारण भारतभूमि की नवीनता चिरस्थायी है। भारत देश और उसके निवासी पल-पल होने वाले परिवर्तनों को सहज ही अपना लेते हैं। भले वह परिवर्तन राजनीतिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक आदि में से कोई भी हो। यही कारण है कि भारतभूमि पर सभ्यताओं व संस्कृतियों की विभिन्नता देखने को मिलती है। इतनी विविधता के बावजूद भारतवासी मिल - जुलकर प्रेम से रहते हैं। भारतवर्ष को विवधता में एकता का प्रतीक बनाने में भारतवासियों की ही अहम भूमिका रही है। जो संस्कृति जड़ बनी रहती है, परिवर्तनों को अपने में नहीं समाहित करती वह धीरे-धीरे पुरातन व मृतप्राय हो जाती है। भारतीय संस्कृति की नवीनता, सजीवता का कारण उसका परिवर्तन ग्राहूय होता ही है।

Similar questions