इस कविता में मीरा के प्रति व्यक्त विचारों की टिप्पणी लिखिए
Answers
Answer:
इस कविता मे मिरा के प्रति बेकित
Explanation:
बिचारो की टिप्पणी लिखीए
Answer:
मीरा ने अपना सब कुछ श्रीकृष्ण को समर्पित कर दिया है। वह कृष्ण की दासी बनकर कृष्ण को देखने का सुख प्राप्त कर सकेगी और उनके निकट रह सकेगी।
इस प्रकार मीरा श्रीकृष्ण की दासी बनकर नाम स्मरण और भक्ति की जागीर पाकर अपने जीवन को सफल बनाना चाहती है।
Explanation:
मीराबाई ने कृष्ण को अपनी प्रेयसी के रूप में देखा है। वह बार-बार कृष्ण को देखना चाहती है। वे कृष्ण को पाने के लिए बहुत कुछ करने को तैयार हैं। वह दासी के रूप में उसकी सेवा करके उसके साथ रहना चाहती है, उसके रहने के लिए एक बगीचा लगाना चाहती है। वृंदावन की गलियों में अपनी लीलाओं का महिमामंडन करना चाहती है, ऊंचे-ऊंचे महलों में खिड़कियां बनाना चाहती है ताकि कोई भी कृष्ण को आसानी से देख सके। वे भगवा रंग की साड़ी पहने यमुना के तट पर आधी रात को उनके दर्शन के लिए प्रतीक्षा करने के लिए तैयार हैं। वे अपने प्रिय से मिलने के लिए हर संभव प्रयास करने को तैयार हैं।
#SPJ3