Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

इस लेख में दैनिक उपयोग की चीज़ें बनाने के लिए बाँस का उल्लेख प्राकृतिक संसाधन के रूप में हुआ है। नीचे दिए गए प्राकृतिक संसाधन से दैनिक उपयोग की कौन-कौन सी चीज़ें बनाई जाती है - प्राकृतिक संसाधन दैनिक उपयोग की वस्तुएँ • चमड़ा .................................. • घास के तिनके .................................. • पेड़ की छाल .................................. • गोबर .................................. • मिट्टी .................................. इनमें से किन्हीं एक या दो प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए कोई एक चीज़ बनाने का तरीका अपने शब्दों में लिखो।
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘साँस-साँस में बाँस’

Answers

Answered by nikitasingh79
26
‘सांस सांस में बांस ‘ ‘एलेक्स एम०  जॉर्ज ‘ द्वारा लिखित निबंध है। इसमें लेखक ने बांस को भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों के लोगों की सांस बताया है। यह वहां के लोगों की रोजी-रोटी का मुख्य साधन है।बांस बहुत उपयोगी पेड़ है जिसे दैनिक जीवन में अनेक कामों में प्रयोग लाया जाता। बांस की बनी अनेक वस्तुएं बनाने में नागालैंड के लोग कुशल होते हैं।

उत्तर :-

प्राकृतिक संसाधन    → दैनिक उपयोग की वस्तुएं

१. चमड़ा         → पर्स ,जूते, बैग, बेल्ट, फाइलों के

                         कवर, जैकेट आदि।

२. घास के तिनके → छप्पर , झाड़ू, चटाई, टोकरी    

                             आदि।

३. पेड़ की छाल → सजावटी सामान, ईंधन के रूप मे ,औषधियां कागज, अगरबत्ती आदि ।

४. गोबर → खाद, उपले।

५. मिट्टी → बर्तन ,खिलौने, मूर्तियां आदि।

गोबर का इस्तेमाल करके उपलों को बनाया जाता है जो कि ईंधन के काम आते हैं। सबसे पहले गोबर को इकट्ठा किया जाता है। उसके बाद उसे छोटे-छोटे भागों में दीवार आदि पर थापा  जाता है। उनके सूखने पर उन्हें उतार लिया जाता। इस प्रकार से बने हुए उपलों का इस्तेमाल आग जलाने में किया जाता है और उन पर भोजन आदि बनाया जाता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by futurerobotic
3

Answer:

चमड़ा जूता बैग

Explanation:

जूता इज मेड अप ऑफ चमड़ा

Similar questions