History, asked by abhishektamoli763, 2 months ago

इस्लाम धर्म की मुख्य शिक्षाएं संक्षेप में लिखिए।



only two line answer ​

Answers

Answered by monikavaghela9622
2

इस्लाम की शिक्षाएं और मुसलिम की पहचान इस प्रकार से ईमान, नवाज, जकात, हिज्र और रोजा ये पांच आचरणीय आदेश मुसलमानों की पहचान या लक्षण बताए गए है । ये अच्छे सिद्धान्त है और किसी को भी इन सरल नियमों पर ऐतराज नहीं हो सकता ।

Answered by lolmol
1

जकात: प्रत्येक मुसलमान को अपने संचित धन का एक हिस्सा प्रतिवर्ष गरीबों को दान करना पड़ता है. रोजा: रमजान के महीने में एक माह तक दिन में उपवास रखना होता है. इसका उद्देश्य मन की शुद्धि और अल्लाह का ध्यान है. हज: जीवन में एक बार हर मुसलमान को मक्का की तीर्थयात्रा करनी चाहिए.

Similar questions