Hindi, asked by bhardwajsaksham3421, 6 months ago

इस पाठ में मकबूल के पिता के व्यक्तित्व की कौन-कौन सी बातें उभरकर आई हैं?

Answers

Answered by bhatiamona
12

इस पाठ में मकबूल के पिता के व्यक्तित्व की कौन-कौन सी बातें उभरकर आई हैं?

उत्तर :  मकबूल के पिता का स्वभाव बदल गया था , वह अपने बेटे को डांटते नहीं थे , उनके साथ नर्मी के साथ पेश आते थे | उन्होंने लेखक का दाखिला बोर्डिंग स्कूल में करवा दिया था ताकि वह अपने दादा जी की याद को भुला सके | लेखक के पिता अब एक समझदार और सुलझे हुए इंसान बन गए थे |

वह बेटे को हमेशा हिम्मत देते थे | वह अपने बेटे की कला देखकर हैरान हो गए थे , उन्होंने उसे उसी क्षण गले से लगा लिया | वह अपने बेटे की कला और हुनर की प्रतिभा को पहचान गए थे | उन्होंने अपने बेटे के लिए ऑइल पेंटिंग का पूरा सामान मंगवा दिया |

अपने बेटे के लक्ष्य को पूरा करने के लिए वह उनका साथ देने लगे |

Similar questions