इस प्याऊ पर हो एक तुम्हीं पीनेवाले
यों खिला-पिलाकर कालकन्या क्या कहती है,
हे क्रूर काल, इस नरम कौर का चयन करो।
हो सावधान, पहले अपना अध्ययन करो। give the meaning of this
Answers
Answered by
0
Answer:
महादेवी वर्मा एक बहुत ही मशहूर और प्रचलित कवियित्री थी | उनकी कविताए भारत वर्ष में बहुत मशहूर थी|उनका नाम भारत के प्रमुख 5 कवियों में से एक में आता हैं| उनका जन्म 26 मार्च 1907 में फरुखाबाद उत्तर प्रदेश में हुआ था| उनका निधन 11 सितम्बर 1987 में हुआ| वे महात्मा बुद्ध की भक्त थीं और उनसे बहुत प्रभावित थी| उनकी खड़ी बोली शुद्ध हिंदी थी| नीहार, रश्मि, नीरजा, सांध्यगीत, दीपशिखा, अग्निरेखा, प्रथम आयाम, सप्तपर्णा, यामा, आत्मिका, दीपगीत, नीलामम्बरा और सन्धिनी उनकी कुछ मशहूर रचनाए थी |
Similar questions