इस पर 170-180 शब्दों का लेख लिखिए
Answers
Explanation:
विद्यालय अर्थात पाठशाला विद्यार्थियों को संस्कारी और सुशिक्षित बनाते है। विद्यालय से मनुष्य जो शिक्षा प्राप्त करते है , उससे वह आगे चलकर एक सफल नागरिक बनते है। शिक्षा मनुष्य को विभिन्न क्षेत्र में रोजगार प्रदान करता है। कोई डॉक्टर बनता , कोई शिक्षक , कोई इंजीनियर इत्यादि बनकर अपना और अपने विद्यालय का नाम रोशन करता है।
विद्यालय का यह उद्देश्य है कि बालक में इन कुशलताओं का विकास करें। देश-प्रेम, भाषा, लेखन में स्पष्टता, सामाजिक भावना, अनुशासन, सहयोग की भावना आदि गुण विकसित करें। ... अपने व्यक्तिगत जीवन, सामाजिक जीवन, व्यावसायिक जीवन में भी इन गुणों की आवश्यकता होती है। अतः नेतृत्व गुणों का विकास करना भी विद्यालय का उद्देश्य है।
विद्यालय परिवार और वाह्य जीवन को जोड़ने वाली कड़ी है। विद्यालय को विद्यार्थियों के बहुमुखी प्रतिभा विकास का महत्वपूर्ण साधन समझा जाता है। राज्य के आदर्शों और विचारधाराओं को फैलाने के लिए विद्यालय को अति महत्वपूर्ण साधन माना गया है जो एक विद्यार्थी में कई गुण विकसित करता है ।