Hindi, asked by SomaanJ9766, 1 year ago

इस पत्र में लेखक ने अलग-अलग तरह के पेड़-पौधों का जिक्र किया है। पता लगाओ, वे कौन से पेड़-पौधे हो सकते हैं। इस काम के लिए तुम अपने अध्यापकों, अपने साथियों, पुस्तकालय या अन्य साधनों की भी सहायता ले सकते हो। संकेत(क) जिसे नए साल पर लगाते/सजाते हैं। (ख) सफ़ेद कुमुदनी जैसा नीला-बैंगनी फूल (ग) लाल और पीले फूल वाले पौधे

Answers

Answered by bhatiamona
0

Answer:

इस पत्र में लेखक ने अलग-अलग तरह के पेड़-पौधों का जिक्र किया है।  

पत्र के आधार पर यह पेड़-पौधों इस प्रकार है :

(क) जिसे नए साल पर लगाते/सजाते हैं।  

देवदार का वृक्ष  

(ख) सफ़ेद कुमुदनी जैसा नीला-बैंगनी फूल

आक का फूल

(ग) लाल और पीले फूल वाले पौधे

गुलाब , सूरजमुखी , कनेर  

Similar questions