इस राja करने लगे थे डैस एक दिन किसी एक के कारण राजा क्रोधित जैसे मंत्रियों ने राजा को उकसाया डे स्मृति यूनियन की घोषणा – – बुढ़ापे की मौत ड्रेस बुद्धिमानी
Answers
एक बार की बात है एक राजा सायं कालीन भोजनकेलिए बैठे थे साथ ही उनके कुछ मंत्री भी खाने पर साथ बैठे थे
राजा ने पहला निवाला मुंह में रखा और कहा वाह कितनी लाजवाब भिन्डी बनी है बहुत ही स्वादिष्ट
सभी मंत्रियों ने कहा हाँ महराज बहुत ही स्वादिष्ट बनी है रसोइये को इसके लिए इनाम देना चाहिए
तभी राजा ने दूसरा निवाला मुंह में रखा और कहा आक थू कितना बकवास बैगन बनया है
सभी मंत्री बोल उठे हाँ हाँ बहुत ही बकवास बनाया है इसके लिए रसोइये को सजा मिलनी चाहिए आखिर राजा के सामने इतना बकवास व्यंजन परोसने की हिम्मत कैसे की इस रसोइये ने !
तब राजा ने एक व्यक्ति को बुलाकर खाना चखने को कहा और फिर उससे पूछा वो सच सच बताये इनमें से कौन सा व्यंजन स्वादिष्ट बना है और कौन सा बेकार
उस व्यक्ति ने खाना चखने के बाद बताया महराज बैगन बहुत ही स्वादिष्ट बना है और भिन्डी उसकी अपेक्षा कम स्वादिष्ट है \
राजा ने मंत्रियों की ओर मुखातिब होकर पुछा अगर ऐसा है तो आपने मेरी हाँ में हाँ क्यों मिलाई जबकि मैंने गलत बोला था
सभी मंत्री एक साथ बोल उठे महाराज हम आपके मुलाजिम है बैगन या भिन्डी के नहीं | बैगन भिन्डी जाए भाड़ में हम तो आपके डर और आपकी स्वामिभक्ति की वजह से ऐसा कर रहे थे
उसी वक्त राजा ने उन सभीमंत्रियों को बर्खास्त कर नए मंत्रियों की तलाश शुरू कर दी जो सच को सच औरझूठ को झूठ कह सकें