इसे सुनें
मोहन/मोहना जोशी, 5, सुमन स्मृति, डेक्कन जिमखाना, पुणे से 15, अभ्युदय नगर, 25, सीता मेंशन, सरदार पटेल रोड, अंधेरी, मुंबई में अपने मित्र/सहेली को अपने दादा जी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में निमंत्रण देने हेतु पत्र लिखता लिखती है।19-Feb-2021
Answers
Answered by
1
Explanation:
। दादाजी के ' अमृत महोत्सव ' के उपलक्ष्य में निमंत्रण देने हेतु पत्र : ॥ ५ , सुमन स्मृति , डेक्कन जिमखाना , पुणे । दिनांक - १० मार्च , २०२० । प्रिय पुनम , नमस्ते । Hill 73 % 2:15 PM कैसी हो तुम ? मैं यहाँ कुशल हूँ । आशा करती हूँ कि तुम भी कुशल होंगी । मैं यह पत्र तुम्हें मेरे दादाजी के अमृत महोत्सव ' यानी ७५ वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में रखे गए कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए लिख रही हूँ । दरअसल १५ मार्च को हमारे घर पर दादाजी की ७५ वीं वर्षगाँठ मनाने के लिए कार्यक्रम रखा गया है । इस कार्यक्रम में मेरे खास दोस्त और मेरे परिवार के सदस्य शामिल होनेवाले है । मैं चाहती हूँ कि तुम भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनो । तुम आओगी तो मुझे अच्छा लगेगा । तुम्हारे माता पिता को मेरा प्रणाम कहना । तुम्हारी सहेली ,मोहन जोशी
Similar questions