Economy, asked by MitaSinha1538, 11 months ago

इस समूह में कौन असंगत प्रतीत होता है: (क) नाई की दुकान का मालिक (ख) एक मोची (ग) मदर डेयरी का कोषपाल (घ) ट्यूशन पढ़ाने वाला शिक्षक, (ङ) परिवहन कपनी संचालक (च) निर्माण मजदूर।

Answers

Answered by nikitasingh79
2

Answer:

मदर डेयरी का कोषपाल असंगत प्रतीत होता है क्योंकि यह नियमित वेतन भोगी कर्मचारी है बाकी - नाई की दुकान का मालिक ,एक मोची, ट्यूशन पढ़ाने वाला शिक्षक , परिवहन कपनी संचालक ,निर्माण मजदूर स्व नियोजित श्रमिक हैं।

Explanation:

श्रमिक दो प्रकार के होते नियमित वेतनभोगी और स्वनियोजित ।

स्व नियोजित :  

जो व्यक्ति अपने खुद के उद्यम के मालिक और संचालक होते हैं उन्हें स्व नियोजित कहा जाता है।

नियमित वेतन भोगी :  

जब किसी श्रमिक को कोई व्यक्ति या उद्यम नियमित रूप से काम पर रख कर उसे मज़दूरी  देता है तो वह नियमित वेतन भोगी कर्मचारी कहलाता है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

क्या ये भी श्रमिक हैं: एक भिखारी, एक चोर, एक तस्कर, एक जुआरी? क्यों?

https://brainly.in/question/12324968

श्रमिक-जनसंख्या अनुपात को परिभाषा दें।

https://brainly.in/question/12324982

Similar questions