Hindi, asked by aryanru4838t, 6 months ago

इस समाधि मे छिपी हुई है, एक राख की ढेरी। जलकर जिसने स्वतंत्रता की, दिव्य आरती फेरी । यह समाधि यह लघु समाधि है, झाँसी की रानी की। अंतिम लीला स्थली यही है, लक्ष्मी मरदानी की। यहीं कहीं पर विखर गई वह, भग्न विजय माला सी। उसके फूल यहाँ संचित है, यह स्मृति शाला सी।। सहे वार पर वार अंत तक, लड़ी वीर बाला सी। आहुति सी गिर चढ़ी चिता पर, चमक उठी ज्वाला सी। बढ़ जाता है मान वीर का, रण मे बलि होने से। मूल्यवती होती सोने की, भस्म यथा सोने से।

रानी से भी अधिक हमें अब, यह समाधि है प्यारी। यहाँ निहित है स्वतंत्रता की, आशा की चिंगारी।।

प्रस्तुत कविता में किसका वर्णन किया गया है और क्यों ​

Answers

Answered by nikhileshBhattji
5

Answer:

इस समाधि मे छिपी हुई है, एक राख की ढेरी। जलकर जिसने स्वतंत्रता की, दिव्य आरती फेरी । यह समाधि यह लघु समाधि है, झाँसी की रानी की। अंतिम लीला स्थली यही है, लक्ष्मी मरदानी की। यहीं कहीं पर विखर गई वह, भग्न विजय माला सी। उसके फूल यहाँ संचित है, यह स्मृति शाला सी।। सहे वार पर वार अंत तक, लड़ी वीर बाला सी। आहुति सी गिर चढ़ी चिता पर, चमक उठी ज्वाला सी। बढ़ जाता है मान वीर का, रण मे बलि होने से। मूल्यवती होती सोने की, भस्म यथा सोने से।

रानी से भी अधिक हमें अब, यह समाधि है प्यारी। यहाँ निहित है स्वतंत्रता की, आशा की चिंगारी।।

प्रस्तुत कविता में किसका वर्णन किया गया है और क्यों

Explanation:

please mark me brainlist and like me then I follow you

Answered by shubhi756540
0

Answer:

प्रस्तुत कविता में रानी लक्ष्मीबाई का वर्णन किया गया है

Similar questions