इस तसवीर में तुम्हारी पहली नज़र कहाँ जाती है?
गली में क्या-क्या चीज़ें हैं?
कौन-कौन-सी चीज़ें हैं, जो तुम्हारा ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं?
इस गली में हमें कौन-कौन-सी आवाज़ें सुनाई देंगी?
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘जो देखकर भी नहीं देखते’
Answers
Answered by
9
‘जो देखकर भी नहीं देखते ‘ हेलेन केलर द्वारा लिखित निबंध है। हेलेन केलर दृष्टिहीन महिला थी। जब भी वह अपने मित्रों से मिलती थी उनसे पूछती थी कि वह बाहर घूम कर आए हैं तो उन्होंने क्या देखा? मित्रों का उत्तर होता था ‘कुछ खास नहीं’ यह जवाब सुनकर उन्हें आश्चर्य होता था कि आंखें होते हुए भी वे कुछ नहीं देखते जबकि वह अंधी होते हुए भी सब कुछ देख लेती हैं।
उत्तर :-
१. इस तस्वीर में हमारी पहली नज़र गली पर जाती है जिसके दोनों और बड़ी-बड़ी इमारतें और दुकानें हैं।
२. गली में दुकान है और घर है। दुकान ऊपर कुछ खरीदार है। आने जाने वाले लोग हैं जो पैदल स्कूटर तथा साइकिल पर इधर उधर जा रहे हैं।
३. एक बड़ी इमारत है, जिस पर हरियाली है। इमारत के नीचे बहुत सी साइकिल - स्कूटर तथा एक ऑटो रिक्शा खड़ा है जो हमारा ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।
४. इस गली में हमें सुबह के समय कुछ सामान बेचने वालों की आवाज सुनाई देती होंगी। दोपहर के बाद फल सब्जी बेचने वालों की आवाज सुनाई देती होंगी। शाम के समय बच्चों के खेलने की तथा रात के समय अपने-अपने घर लौटने वालों की आवाज सुनाई देती होंगी।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
उत्तर :-
१. इस तस्वीर में हमारी पहली नज़र गली पर जाती है जिसके दोनों और बड़ी-बड़ी इमारतें और दुकानें हैं।
२. गली में दुकान है और घर है। दुकान ऊपर कुछ खरीदार है। आने जाने वाले लोग हैं जो पैदल स्कूटर तथा साइकिल पर इधर उधर जा रहे हैं।
३. एक बड़ी इमारत है, जिस पर हरियाली है। इमारत के नीचे बहुत सी साइकिल - स्कूटर तथा एक ऑटो रिक्शा खड़ा है जो हमारा ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।
४. इस गली में हमें सुबह के समय कुछ सामान बेचने वालों की आवाज सुनाई देती होंगी। दोपहर के बाद फल सब्जी बेचने वालों की आवाज सुनाई देती होंगी। शाम के समय बच्चों के खेलने की तथा रात के समय अपने-अपने घर लौटने वालों की आवाज सुनाई देती होंगी।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Attachments:
Similar questions