इस दल ने निजी क्षेत्र को खुली छूट देने की तरफदारी की
Answers
¿ इस दल ने निजी क्षेत्र को खुली छूट देने की तरफदारी की
➲ स्वतंत्र पार्टी ने निजी क्षेत्र को खुली छूट देने की तरफदारी की।
स्वतंत्र पार्टी ने निजी क्षेत्र को खुली छूट देने की तरफदारी की थी। स्वतंत्र पार्टी ने नेहरू की समाजवादी नीति का विरोध किया था और लाइसेंस परमिट राज को भी समाप्त करने की व्यवस्था पर जोर दिया।
स्वतंत्र पार्टी मुक्त अर्थव्यवस्था की पक्षधर थी। स्वतंत्र पार्टी के सदस्यों का मानना था कि निजी क्षेत्र को भारत में खुली छूट दी जाए, जिससे भारत में निवेश और उद्योग बढ़ें। स्वतंत्र पार्टी की इस विचारधारा के कारण उस समय स्वतंत्र पार्टी को जमीदारों और उद्योगपतियों की समर्थक पार्टी माना गया।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
स्वतंत्र पार्टी अस्तित्व में आई -
(a) 1959( b) 1960 (c) 1947 (d) 1949
https://brainly.in/question/46654584
हिंदी को राजभाषा बनाने के आंदोलन में यह पार्टी सबसे आगे थी- (अ) स्वतंत्र पार्टी (ब) कांग्रेस पार्टी (स) भारतीय जनसंघ द कम्युनिस्ट पार्टी
https://brainly.in/question/4669613
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer: अ
Explanation: