इस topic पर अनुच्छेद -
आज का भारत
संकेत बिंदू : - # विश्व शांति ।
# पृदूषण की मार ।
Please jaldi
Answers
Hi Mate,
आज का भारत
जैसा कि हम सभी जानते हैं, हर देश एक दूसरे से बड़ा एवं शक्तिशाली बनना चाहता है पर इसी चक्कर में हम अपनी विश्व शांति एवं प्रदूषण की मार एवं कई अन्य चीजें गवा रहे हैं और भुला भी रहे हैं।
विश्व शांति, विश्व शांति एक ऐसा शब्द है जिसे हर एक देश जुड़ा हुआ है। हर देश अपनी ताकत को बढ़ाना चाहता है तथा हर देश दुसरे देश से युद्ध के लिए त्यार रहना चाहता है।
जैसा कि आजकल के समय में हम सभी देख रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान तथा अमेरिका, रूस और कोरिया के बीच बढ़ते तनाव एवं बढ़ती अशांति से विश्वयुद्ध हो सकता है पर इन देश की सरकारों को विश्व शांति से कोई मतलब नहीं। इसलिए भारत में कुछ गैर सरकारी संगठन बनाए गए हैं जिसमें की सरकार का कोई हाथ नहीं होता।
विश्व शांति जैसा ही एक डरावना शब्द है प्रदूषण, और प्रदूषण एक ऐसी चीज है जो कि मनुष्य को अंदर से खोखला बना देती है। प्रदूषण कई प्रकार के होते हैं जैसे ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण, आदि। और और ऐसा नहीं है कि सरकार इस विषय में अपना योगदान नहीं दे रही है, सरकार भी अपना योगदान दे रही है और गैर सरकारी संगठन भी। प्रदूषण हर देश तथा विदेश की समस्या है। गैर सरकारी संगठन तथा सरकारी संगठन, दोनों ही इस विषय में जागरूक है तथा हमें इस विषय के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी इख़ती करनी चाहिए और लोगों को बताना भी चाहिए।
आशा करता हूं यह उत्तर आपकी सहायता करेगा..........(◕ᴗ◕✿)
Answer:
Explanation:
Sorry bro don't know