इस वाक्य को शुद्ध कीजिये :
दोनों देशों ने परस्पर ही एक-दूसरे की ताकत का अनुमान लगाया था।
Answers
दिये गये वाक्य का शुद्ध रूप इस प्रकार होगा...
अशुद्ध वाक्य ➲ दोनों देशों ने परस्पर ही एक-दूसरे की ताकत का अनुमान लगाया था।
शुद्ध वाक्य ➲ दोनों देशों ने परस्पर एक-दूसरे की ताकत का अनुमान लगा लिया था।
विद्यार्थियों के अभ्यास के लिये कुछ अन्य अशुद्ध वाक्यों का शुद्ध रूप दिया है...
अशुद्ध रूप : हम यहाँ सकुशलतापूर्वक हैं।
शुद्ध रूप : हम यहाँ कुशलता पूर्वक हैं। अथवा हम यहाँ सकुशल हैं।
अशुद्ध रूप : आज लगभग कोई एक दर्जन छात्र नहीं आए हैं।
शुद्ध रूप : आज लगभग एक दर्जन छात्र नहीं आए हैं।
अशुद्ध रूप : कृपया आज का अवकाश देने की कृपा करें।
शुद्ध रूप : कृपया आज अवकाश दे दीजिए।
अशुद्ध रूप : मोहन ने घर गया और सो गया।
शुद्ध रूप : मोहन घर गया और सो गया।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
निम्नलिखित वाक्यों में से किन्हीं दो वाक्यों को शुद्ध करके वाक्य फिर से लिखिए :
(i) लोगो गंगा नदी कू बहुत पवित्र मानते हैं।
(ii) इस संबंध में कुछ भाई अमरीका का उदाहरण पेस करते हैं।
(iii) गोवा के बीच पे घूमने में बड़ा मजा आई।
https://brainly.in/question/15437037
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○