Hindi, asked by rekhagupta7500, 9 months ago


इस वाक्य में प्रयुक्त रंगीन शब्द परिमाणवाचक विशेषण है-
(i) वह चौथी कक्षा में पढ़ता है
(ii) कुछ लोग आने वाले हैं।
(iii) उनके बारे में कई लोगों ने पूछा था।
(iv) थोड़ी चीनी खरीद लाओ।​

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प है...

➲ (iv) थोड़ी चीनी खरीद लाओ।​

✎... थोड़ी चीनी खरीद लाओ। इस वाक्य में परिमाण वाचक विशेषण होगा, जोकि ‘थोडी’ होगा। ये विशेषण चीनी की निश्चित या अनिश्चित मात्र का को बता रहा है। परिमाणवाचक विशेषण में किसी पदार्थ की निश्चित या अनिश्चित मात्र का बोध होता है।

विशेषण की परिभाषा के अनुसार है, जब कोई शब्द किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता प्रकट करे तो वो विशेषण कहलाता है। संज्ञा अथवा सर्वनाम के जैसे शब्द की विशेषता प्रकट की जाती है उसे शब्द को विशेष्य कहते हैं।

विशेषण चार प्रकार के होते हैं।

  • गुणवाचक विशेषण
  • परिमाण वाचक विशेषण
  • संख्यावाचक विशेषण
  • सार्वनामिक विशेषण

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

समय विशेषण क्या होगा?

https://brainly.in/question/10038073

निम्नलिखित संज्ञाओं से विशेषण बनाइए।

(क) स्वर्ग (ख) सुगंध (ग) गति

(च) पर्वत (छ) जीव (ज) मानव

https://brainly.in/question/14006079#

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by k11258
0
  1. वह चौथी कक्षा में पढ़ता है
Similar questions