Math, asked by deepakdc5812199, 24 days ago

इसबार हमलोग स्कूल से आछिपुर नदी के किनारे घूमने गए थे। हमलोग कुल ८७ छात्र-छात्राएं गए थे। हमलोग ने १८० उबले अंडे और ३६० पीस पावरोटियों को समान भागों में भाग करके बाकी बचे को टोकरी में रख दिया। हिसाब करके देखें प्रत्येक लोग कितने उबले अंडे और कितनी पीस पावरोटी लेंगे और कितना टोकरी में रख देंगे।​

Answers

Answered by kishanrdp3
0

Answer:

२ -२ करके अंडे और ४ - ४ करके पावरोटी प्रत्येक व्यक्ति को दिए जायेंगे जबकि टोकड़ी में अंडे और १२ पावरोटी रखे जायेंगे I

Step-by-step explanation:

पहली स्थिति :

कुल अंडे  = १८०

कूल छात्र = ८७

हल : १८० को ८७ से भाग देने पर ,

भागफल = २ और शेषफल  = ६

इस प्रकार ८७ छात्रो को २ -२ करके अंडे दिए जायेंगे और ६अंडे टोकरी में रख देंगे I

दूसरी स्थिति :

कुल पावरोटी = ३६०

कूल छात्र = ८७

हल : ३६० को ८७ से भाग देने पर ,

भागफल = ४ और शेषफल  = १२

इस प्रकार ८७ छात्रो को ४ - ४ करके पावरोटी दिए जायेंगे और १२ पावरोटी टोकरी में रख देंगे I

Similar questions