Hindi, asked by salekhaahmed6, 6 months ago

इसके आने पर शादी होती है l

दूल्हा 

बाराती 

ढोल​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

opt a is correct......

Answered by kabaddi836
0

Answer:

मेरठ. शादी के नाम पर धोखाधड़ी के आपने कई मामले देखें होंगे, लेकिन मेरठ में आयोजित एक शादी बड़ा हैरतअंगेज मामला सामने आया है। शादी के दौरान बारातियों और दूल्‍हे का खुले दिल से स्‍वागत किया गया। फेरों से पहले तक सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन फेरों के दौरान अचानक दूल्‍हे के कदम डगमगाए और वह एक खंबे से जा टकराया। बेटी वालों को कुछ शक हुआ तो दूल्‍हे की पोल सबके सामने खुल गई। दरअसल दूल्हा अंधा था, जिसकी धोखाधड़ी से शादी की जा रही थी। भेद खुलने पर दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया। दुल्हन के बगावती तेवर होते ही बारात को बंधक बना लिया गया। दुल्हन के परिजनों ने विवाह समारोह में साढ़े चार लाख खर्च होना बताया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच देर रात्रि तक वार्ता चलती रही, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका। फिलहाल दुल्हन के परिजनों में आक्रोश है और दूल्हा व बारात को बंधक बनाया हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तहरीर के आधार पर ही कार्रवाई की बात कही है।

आपको बता दें कि मामला टीपीनगर क्षेत्र के अम्बेडकर नगर नई बस्ती का है। यहां रहने वाले रतनलाल ने अपनी पुत्री का रिश्ता खरखौदा क्षेत्र के गांव आढ़ निवासी राजवीर के पुत्र संजय से किया था। ढोल ताशों के साथ संजय बारात लेकर आया था। वहीं दुल्हन के परिजनों ने बताया की दूल्हे के रूप में आए संजय ने आंखों पर काला चश्मा लगा रखा था और उसकी गतिविधियां भी संदिग्ध थी। संजय को उसके दोस्त लेकर चल रहे थे और ऐसा लग रहा था जैसे वे उसे रास्ता बता रहे हैं। इसको लेकर गांव और दुल्हन के रिश्तेदारों में सुगबुगाहट होनी शुरू हो गई।

बारात आने के बाद जयमाला के साथ-साथ अन्य रस्में भी हुई, लेकिन दूल्हे की आंखों से काला चश्मा नहीं उतरा। दुल्हन के परिजनों को शक होने लगा, लेकिन कोई कुछ नहीं बोला। इसी बीच फेरों का समय आ गया, लेकिन इससे पूर्व दूल्हा खम्बे से टकरा गया। दूल्हे के खम्बे से टकराने पर लोगों ने उसको पकड़ लिया। काला चश्मा उतरते ही दूल्हे ने कह दिया कि वह अंधा है। जब यह आवाज दुल्हन के कानों तक पहुंची तो उसने शादी से इनकार कर दिया। बस फिर क्‍या था बारात को बंधक बना लिया गया। दुल्हन के परिजनों ने आरोप लगाया दूल्हे वालों ने धोखाधड़ी की है। दिखाया कोई और दुल्हा बनकर आया कोई और। इसको लेकर काफ़ी देर तक जमकर हंगामा हुआ और दुल्हन वाले शादी में खर्च हुए साढ़े चार लाख रुपयों की मांग पर अड़े थे।

Explanation:

Make me BRAINLIEST ❤️ FOLLOW ME ❤️❤️

Similar questions