इसका अर्थ बताकर अपने वाक्य में प्रयोग कीजिए: पांव धरती पर ना टिकना
Answers
Answered by
1
अर्थ
जमीन पर पाँव न पड़ना मुहावरे का अर्थ jameen par pav na padna muhavare ka arth – बहुत अधिक खुश होना । दोस्तो जब किसी के साथ खुशी की बात हो जाती है या यह कह सकते है की अगर किसी व्यक्ति को कुछ ऐसा मिल जाता है जो उसके लिए बहुत ही मूल्यवान है तो वह उसे पाकर बहुत अधिक खुश हो जाता है ।
वाक्य में प्रयोग
वाक्य प्रयोग – महेश चार साल बाद विदेश से लौट रहा है, उसके माता-पिता के पाँव जमीन पर नहीं पड़ रहे हैं। वाक्य प्रयोग – आज-कल के समय में माधव के तीनों बेटे मिलजुल कर रहते हैं यह देख उसके पाँव जमीन पर नहीं पड़ते। वाक्य प्रयोग – जब से सीमा का विवाह तय हुआ है उसके जमीन पर पाँव नहीं पड़ रहे हैं।
Similar questions