Hindi, asked by itzyuvraj033, 1 month ago

"इसमें कितने गरीबों ने अपनी जिंदगी का कितना हिस्सा लगाया होगा।" (i) ऐसा किस संदर्भ में कहा गया है? (ii) लेखक ऐसा क्यों कह रहे हैं? (iii) यहाँ गरीबों से किसकी ओर संकेत है? 2. लेखक ने रेगिस्तान में किस विचित्र मूर्ति को देखा? 3. स्वीट्जरलैंड में लेखक किससे भेंट करना चाहते थे? 4. डॉ० राजेंद्र प्रसाद कौन थे?​

Answers

Answered by GlimmeryEyes
2

Answer:

अमझर दो शब्दों से मिलकर बना हैः आम तथा झरना। इस आधार पर अमझर शब्द का अर्थ हुआ वह स्थान जहाँ आम झरते हों। जबसे यह घोषणा गाँव में पहुँची है कि अमरौली प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए नवागाँव के बहुत से गाँव को नष्ट कर दिया जाएगा। तबसे इस गाँव के आम के पेड़ों ने फलना-फूलना छोड़ दिया है। अमझर गाँव नवागाँव के क्षेत्रफल में आता है, तो उसे भी उजाड़ा जाएगा। यह सूचना मानो प्रकृति को भी पता चल गई है। अतः इस वजह से अमझर गाँव में सूनापन है।

Explanation:

 \:

Similar questions