Hindi, asked by devendrasanaat0, 2 months ago

इसमें मर्यादा की सीमा टूट गई
शुद्ध वाक्यों​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ इसमें मर्यादा की सीमा टूट गई । वाक्य का शुद्ध रूप इस प्रकार होगा...

इसमें मर्यादा की सीमा टूट गई।

शुद्ध वाक्य : मर्यादा की सीमा टूट गई।

कुछ और अशुद्ध वाक्यों का शुद्ध रूपांतरण....

1. सौ रूपये सधन्यवाद प्राप्त हुये।

सौ रूपये प्राप्त हुए, धन्यवाद।

2. मैंने लिख चुका था।

मैं लिख चुका था।

3. मैं आपकी श्रद्धा करता हूँ।

मैं आपका सम्मान करता हूँ।

4. इस काम में बड़ा लाभ है।

इस काम में बहुत लाभ है।

5. महादेवी विद्वान महिला थी।

महादेवी विद्वान महिला थीं।

6. साहित्य और जीवन का घोर संबंध है।

साहित्य और जीवन में गहरा संबंध है।

7. उसका प्राण निकल गया।

उसके प्राण निकल गये।  

8. वृक्ष में फल लगे है।

वृक्ष में फल लगे हैं।

9. शत्रु उस पर छूट पड़े।

शत्रु उस पर टूट पड़े।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions