Hindi, asked by mom181203, 1 month ago

Ise jagao kavita ke aadhar par bataiye prakati ek utkrasht shikshak hai sandarbh spasht kijiye

Answers

Answered by joinanu14
2

कवि ने सूरज हवा और पक्षी प्रकृति के इन तीन उपादानों को मनुष्य की तरह आत्मीय भाव से संबोधित करते हुए उनसे आग्रह किया है कि ये समय के साथ न चल पाने वाले आदमी का सच्चाई से परिचय कराएँ और उसके अंदर जागृति पैदा करें। यह प्रयोग बहुत सुंदर है। ये तीनों मानव जीवन के आरंभ से ही उसके सबसे अधिक निकट के साथी हैं।

सूर्य, पवन, पक्षी प्रकृति के अंग है और मनुष्य के साथी भी प्रकृति सोए हुए मनुष्य को जगाती है। जीवन में सोए हुए प्राणी को जागने की प्रेरणा देने में कवि प्रकृति को आधार बनाता है।

Similar questions