Hindi, asked by satvika3620, 8 months ago

ise खाया भी जाता है, ise chata भी जाता है ,कभी गर्म होता है, कभी ठंडा होता है ,किसी के पास कम होता है, किसी के पास अधिक होता है ,कोई से खराब कर देता है, तो कोई इसका दही कर देता है ,आप अभी से चला रहे हैं बताओ क्या.​

Answers

Answered by shishir303
2

सही जवाब है...

दिमाग

स्पष्टीकरण:

दिमाग के साथ प्रश्न में दिये गये सारे कथन प्रयुक्त होते हैं, जैसे...

● मेरा दिमाग मत खाओ जाओ अपना काम करो।

O कल राजू मेरे घर आया और और अपनी फालतू बातों से मेरा दिमाग चाट गया

● ज्यादा शोर मत मचाओ, पिताजी का दिमाग बहुत गर्म है।

O ठंडे दिमाग से सोचो, सब ठीक हो जायेगा।

● तुम्हारे पास दिमाग कम है क्या जो इतना आसान सवाल का जवाब नही मालूम।

O उसके पास दिमाग बहुत अधिक है, हर सवाल तो चुटकियों मे हल कर लेता है।

● कल आशीष ने अपनी उल्टी-सीधी हरकतों से मेरा दिमाग खराब कर दिया।

O परीक्षा में सवाल इतने पेचीदा थे कि दिमाग का दही हो गया।

● ज्यादा दिमाग मत चलाओ, सारे उत्तर जान लो।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions