Hindi, asked by book040406, 6 months ago

isolation essay in hindi​

Answers

Answered by cutyJanu143
2

Explanation:

सेल्‍फ क्‍वारंटीन

क्‍वारंटीन का मकसद लोगों की गतिविधियों पर अंकुश लगाना है. ये ऐसे लोग हो सकते हैं जो बीमार नहीं हैं. लेकिन, कोरोना के मरीजों के संपर्क में आए हैं. इसका मकसद कोरोना को फैलने से रोकना है. इससे पहले कि इन लोगों में भी बीमारी के लक्षण दिखने लगें.

सामान्य रूप से आइसोलेशन की प्रक्रिया तब अपनाई जाती है जब कोई व्यक्ति किसी संक्रामक बीमारी से संक्रमित हो जाता है. आइसोलेशन का मतलब उन लोगों को अलग करने से है जो कोविड-19 से बीमार हैं. इन्‍हें इसलिए अलग किया जाता है ताकि संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में न फैल पाए.

फिजकल डिस्‍टेंसिंग का आशय एक-दूसरे से दूरी बनाए रखना है. कोरोना की रोकथाम के लिए विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍लूएचओ) ने दूसरों से कम से कम एक मीटर दूरी बनाने की सलाह दी है. अगर कोई स्‍वस्‍थ है तो उसे दूसरों से बातचीत में कम से कम इतनी दूरी रखनी चाहिए.

Brainliest plzz...

@Cutyjanu143

Similar questions