Hindi, asked by sriharsha5475, 9 months ago

Ispat ko padhne ke baad kin kin Bal Sulabh sharartan ke Vishay Mein Pata Chalta Hai path samriti

Answers

Answered by shishir303
41

प्रश्न को हिंदी लिपि में इस प्रकार लिखा जायेगा...

इस पाठ को पढ़ने के बाद किन-किन बाल सुलभ शरारतों के विषय में पता चलता है।

उत्तर —

ये प्रश्न पाठ ‘स्मृति’ से लिया गया है, जिसके लेखक ‘श्रीराम शर्मा’ हैं। ये पाठ एक संस्मरणीय वृतांत है।

इस पाठ को पढ़ने के बाद निम्नलिखित बाल-सुलभ शरारतों के विषय में पता चलता है —

ऐसी हरकतें जो कि अक्सर बच्चे करते हैं जैसे कि....

  • बाग-बगीचों, खेत-खलिहानों में जाकर माली या किसान से छुपकर तरह-तरह के फल तोड़ कर खाना।
  • अपने विद्यालय जाते समय रास्ते में मस्ती और शरारतें करते हुये जाना।
  • छोटे-छोटे जानवरों को परेशान करना, उन्हें पत्थर आदि मारना।
  • रास्ते में पड़ने वाले कुयें, तालाबों या नदी आदि में पत्थर आदि फेंककर छपाक की ध्वनि करने आनंद लेना।
  • तरह स्टंट दिखाने या करने की कोशिश करना और स्वयं को बहादुर जताने का प्रयास करना।
  • किसी गलत कार्य के होने पर सजा मिलने का भय होना।
Answered by vaishnavijha124
3

Answer:

यह गिल्लू पाठ की सातवीं प्रश्न का उत्तर है आशा करती हूं कि आपको यह मददगार रहा होगा।

Attachments:
Similar questions