Hindi, asked by pawanrajput65919, 14 hours ago

issue school leaving certificate in Hindi translation

Answers

Answered by DaRvl
1

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य,

रामकृष्ण मिशन स्कूल,

पीथमपुर

दिनांक: 26 सितंबर 2019

विषय: स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र.

महोदय/महोदया,

उचित सम्मान के साथ, मैं बताना चाहूंगी कि मैंने मार्च 2019 में फर्स्ट डिवीजन के साथ अपने स्कूल रामकृष्ण मिशन स्कूल से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण की है. मेरे द्वारा विद्यालय के किसी भी में कोई बकाया राशि नहीं है और इसके अलावा मैंने अपना बकाया पुस्तकालय विभाग का लेन देन भी चुका दिया हैं.

इसलिए, मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि कृपया मुझे मेरा विद्यालय स्थानांतरण प्रमाणपत्र जारी करें. मैं वास्तव में इसके लिए आपका आभारी रहूँगी.

आपको धन्यवाद!

सादर

रुचिका पटेल

रोल नंबर: 22

Answered by arghyapal2008
0

सेवा में,

मुख्याध्यापक,

राजकीय हाई स्कूल,

नई दिल्ली।

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल के ग्यारहवीं कक्षा की छात्र हूँ। सर मेरे पिता जी पुलिस में एक अफसर हैं सरकार ने उनका तबादला हरियाणा राज्य के जिले पलवल में कर दिया है।

अब हमारा पूरा परिवार पलवल जा रहा है इस कारण से मुझे यह स्कूल छोड़ना पड़ेगा। कृपया करके आप मुझे स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र देने की कृपा करें ताकी में वहां पर किसी अन्य स्कूल में दाखिला लें सकू और अपनी पढाई पूरी कर सकूं इसके लिए मैं आपकी सदा आभारी रहूँगा।

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

शिवम् अत्री,

कक्षा 11th,

रोल नम्बर 21

तिथि: 1 जनवरी 2017

Similar questions