it is imp..plse tell this guys
Attachments:
Answers
Answered by
22
सेवा में,
अध्यक्ष ,
लखनऊ नगरपालिका परिषद्
दिनांक 17-03-2018
विषय : पानी की समस्या पर नगरपालिका को पत्र
मान्यवर ,
मै आपका ध्यान लखनऊ नगरपालिका परिषद् के अंतर्गत आने वाले मौहल्ले राजाजीपुरम में व्याप्त भीषण जल संकट की और आकृष्ट करना चाहता हूँ।
महाशय , आपको यह जानकार आश्चर्य होगा की पिछले सात महीनों से हमारे क्षेत्र में प्रतिदिन नियमित रूप से जल की आपूर्ति नहीं की जा रही है।
प्रायः एक दिन के अंतर से जल की आपूर्ति की जा रही है। कभी-कभी तो लगातार दो दिनों तक भी नालों में पानी नहीं आता। इसके कारन मौहल्लेवासियों को अधिक समस्याओं का सामना करना पद रहा है।
अतः आपसे नम्र निवेदन है की मेरे मौहल्ले की इस समस्या के निराकरण हेतु यथासंभव कदम उठाये जाएँ , ताकि क्षेत्र के लोगों को आवश्यक जलापूर्ति की जा सके।
धन्यवाद।
राम सिंह
राजाजीपुरम , लखनऊ।
This example may help..
Mark As brainliest answer if it helps...
17122006:
After if you would be free then try to mark my answer as brainliest answer
Similar questions