Hindi, asked by sakshi6397, 1 year ago

it's meaning in hindi

Attachments:

Answers

Answered by vishal7168
3
जब बालक राम ठुमक कर चलते हैं तो उनके पैरों में बंधन है पायल बजने लगती हैं। चलते हुए वे किलकारी मारते हैं तथा जमीन पर गिर जाने से उनका शरीर धूल से लिपट जाता है। दशरथ की रानियां अर्थात राम की माताएं ने गोद में उठा लेती हैं। अपने आंचल से बालक राम की धूल झाड़ कर वे अपना प्यार करती है। वैराम पर अपना तन मन धन सब कुछ निछावर कर मधुर वाणी में बातें करती हैं। राम कोंपल के समान लाल अधरों से मधुर बातें करते हैं। राम के कमल के समान मुख को देखकर माता अत्यंत प्रसन्न होती हैं। तुलसीदास कहते हैं कि राम की सुंदरता की तुलना सिर्फ राम से ही की जा सकती है।
Similar questions