इतिहास हमे प्रेरणा देता है स्वमत
Answers
Answered by
62
Answer:
इतिहास का ज्ञान आम आदमी को इस योग्य बनाता है कि वह खुद का विश्लेषण कर सके और अपने डर पर काबू कर सके। राजनीति, व्यापार या खेल से जुड़े नेताओं की बात करें, तो इतिहास का ज्ञान किसी भी तरह के घमंड या शेखी की अचूक दवा है। कभी-कभी मुझसे उन सीखों के बारे में पूछा जाता है, जो इतिहास हमें दे सकता है।
Answered by
12
इतिहास हमे प्रेरणा देता है (स्वमत)
इतिहास हमें प्रेरणा देता है कि हम इतिहास के कुछ सीखे और अच्छा सबक लेकर जीवन में अपने इतिहास को ध्यान में रखकर कार्य करें। आवश्यक नहीं हमारा जो इतिहास है, वह अच्छा हो या बुरा हो, लेकिन हमें दोनों ही स्तिथियों में इतिहास से सबक लेना चाहिए।
यदि हमारा इतिहास अच्छा है तो हमें अपनी उस धरोहर को संभाल के रखना है। यदि हमारा इतिहास खराब है तो हमें अपने इतिहास से सबक लेकर अपनी गलतियों को सुधारना होगा। इतिहास हमें अपने आप को समझने की और आकलन करने की सुविधा देता है कि हम क्या थे और हमें क्या होना चाहिए। इतिहास में जो था हमें उससे सबक लेकर अपने वर्तमान को सुधारने का प्रयत्न करना चाहिए।
Similar questions