इतिहास के अध्ययन में तिथि का महत्व होता है, क्योकि यह
(क) परिवर्तनो को दर्शाती है ।
(ख) काल निर्धारित करती है
(ग) निश्चित घटनाओं की जानकारी देती है ।
(घ) इतिहास का अध्ययन इसपर पूर्णतः निर्भरहै ।
Answers
Answer:
ख) काल निर्धारित करती है ll
इतिहास के अध्ययन में तिथि का महत्व होता है, क्योंकि यह
(क) परिवर्तनों को दर्शाती है ।
(ख) काल निर्धारित करती है
(ग) निश्चित घटनाओं की जानकारी देती है ।
(घ) इतिहास का अध्ययन इस पर पूर्णतः निर्भरहै ।
सही जवाब:
(ख) काल निर्धारित करती है
व्याख्या :
इतिहास के अध्ययन में तिथि का महत्व होता है, क्योंकि वह काल निर्धारित करती है। इतिहास के अध्ययन में काल निर्धारण का बहुत महत्व होता है। उसी के अनुसार इतिहास की जानकारी का ढांचा तैयार किया जाता है। जब तक किसी विशेष काल समय का ज्ञान नहीं होगा, इतिहास को कैसे संदर्भित किया जा सकेगा। तिथि का इतिहास में इसलिए महत्व है क्योंकि उसी के अनुसार इतिहास को को निश्चित क्रम दिया जा सकता है। इतिहास को एक क्रम देने के बाद ही पूरा इतिहास संकल्पना प्रस्तुत की जा सकती है इसीलिए इतिहास अध्ययन में तिथि का सबसे अधिक महत्व होता है।
#SPJ2
Learn more:
https://brainly.in/question/48392721
जब आप कहते हैं कि आप देश का सम्मान करते हैं तो वास्तव में आप अपने देश का किस किस चीज के प्रति सम्मान का भाव रखते हैंl
https://brainly.in/question/42443468
सामाजिक विज्ञान का ज्ञान सभी के लिए अनिवार्य है उचित उदाहरणों की सहायता से समझाइए?