Social Sciences, asked by rahila7386, 1 year ago

इतिहास को समझने में भूगोल कैसे सहयोग देता है?

Answers

Answered by ruthnagesh
4

Answer:

How can I know if you keep in your language

Answered by shishir303
4

इतिहास को समझने में भूगोल इस तरह सहयोग देता है, क्योंकि इतिहास और भूगोल दोनों विषय काल और स्थान से जुड़े हुए हैं। अर्थात दोनों विषयों में समय और स्थान से संबंधित बातों का अध्ययन किया जाता है। इस कारण इतिहास को समझने में भूगोल से बड़ी मदद मिलती है। इतिहास को जानने के लिए किसी काल परिस्थिति और उस जगह की भौगोलिक परिस्थिति का अध्ययन करना होता है। इसके लिए भूगोल की मदद से उस काल खंड की भौगोलिक परिस्थिति का आकलन किया जा सकता है, और उसके आधार पर इतिहास को जाना और समझा जा सकता है। किसी भी इतिहास को समझने के लिए बहुत से ऐसे बिंदुओं की आवश्यकता पड़ती है, जिनमें भूगोल का पूरा योगदान होता है। इस कारण इतिहास को समझने में भूगोल एक महत्वपूर्ण विषय है।

Similar questions