History, asked by asa1028, 5 months ago

इतिहास के समय में एक राजा दूसरे राज्यों से युद्ध करने के लिए अपनी पूरी सेना लेकर आ जाता था किंतु अगर राजा केबल की ही बात की जाती है तो फिर केवल दोनों राज्य की राजा ही आपस में क्यों नहीं लेते सेना को बीच में क्यों लाते हैं ऐसा नहीं हो सकता कि खाली खाली राजा ही लड़े​

Answers

Answered by nilamkumari91229
2

Answer:

समस्त सभ्य जगत् में इतिहास एक बड़े ही गौरवकी वस्तु समझा जाता है; क्योंकि देश या जाति की भाषी उन्नति का वही एक साधन है । इसके द्वारा भूतकाल की घटनाओं के फलाफल पर विचार कर आगे का मार्ग निष्कण्टक किया जा सकता है। यही कारण है कि आजकल पश्चिमीय देशों में बालकों को प्रारम्भ से ही अपने देश के इतिहास की पुस्रतकों और माहत्माओं के जीवन चरित पढ़ाये जाते हैं। इसी से वे अपना और अपने पूर्वजों का गौरव अच्छी तरह समझने लगते है । हिंदुस्तान ही एक ऐसा देश है कि जहाँ के निवासी अपनी मातृभाषा-हिन्दी में देशी ऐतिहासिक पुस्तकों के न होने से इससे वंचित रह जाते हैं और आजकल की प्रचलित अँगरेजी तवारीखों को पढ़कर अपना और अपने पूर्वजों का गौरव खो बैठते हैं। इस लिए प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है कि जहॉ तक हो इस त्रुटिंको दूर करने की कोशिश करे।

Explanation:

please mark me as BRAINLIAST

Answered by Anonymous
0

see the upper attachment

Attachments:
Similar questions